जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- यह लोग हमारे खिलाफ करप्शन को लेकर प्रस्ताव पास कर रहे हैं। जबकि राजस्थान सरकार ने करप्शन को लेकर रिकॉर्ड कार्रवाई की है। बीजेपी की सत्ता में आते ही भूखे भेड़िए जैसी स्थिति बन जाती है। जिस तरह से भूखे भेड़िए को खाने के लिए मिल जाता हैं। उसकी स्थिति बन जाती है। उसी तरह से बीजेपी के हाल हैं।

गहलोत ने कहा- केंद्र और राज्य में सत्ता के आते ही आप देख लीजिए क्या हाल होता है। मैं नहीं कह रहा हूं आप किसी भी उद्योगपति से पूछ लीजिए। पहले इनकम टैक्स में एक फाइल के लिए 1 लाख रुपए देते थे। अब 10 लाख देने पड़ रहे हैं। इनके राज में करप्शन 10 गुना बढ़ा है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप किसी से भी पूछ लीजिए।

गहलोत ने कहा- इनसे पूछो इन्होंने 30-40 साल में कितनी संपत्ति इकट्ठी कर ली। इसका लेखा-जोखा प्रदेशवासियों को दें। तुम राज में आना चाहते हो, यह सपना ही देखो। जनता तय करेगी, किस को सत्ता में लाना है।

2000 के खेल में कितना खेला होगा, उसे कौन देखेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2000 के नोट के 30 सितम्बर बाद लीगल नहीं रहने के मामले में कहा- पहले जब नोटबंदी की गई, उस समय का हिसाब इन लोगों ने आज तक नहीं दिया। जितना भी पैसा मार्केट में था। वह पूरा पैसा बैंकों में जमा हो गया। यह लोकसभा में जानकारी दी गई। 2000 के नोट में कितना चला होगा, यह किसी को नहीं पता। क्योंकि इन्होंने आज तक पिछला हिसाब नहीं दिया। ह हिसाब इनसे कौन पूछेगा। आरबीआई इनकी मॉनिटरिंग कर सकता है क्या। अमित शाह जिस बैंक के डायरेक्टर है। नोटबंदी में उस बैंक में 700 करोड़ का लेनदेन हुआ था।

गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्रस्ताव पास क्यों नहीं करते हो- गहलोत
बीजेपी के प्रस्ताव पास करने के मामले में गहलोत ने कहा- बीजेपी में दम है तो गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रस्ताव पास करके दिखाएं। प्रधानमंत्री से प्रस्ताव पास करके कहे कि इस व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। ऐसे में आप इसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

उन्होंने गजेंद्र सिंह के सवाल पर कहा- इस व्यक्ति को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। इसे संजीवनी केस में एसओजी अभियुक्त मान चुकी है। जब मामला कोर्ट में जाएगा तो इस पर फैसला भी हो जाएगा। बीजेपी को अगर प्रस्ताव पास करना है तो गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्रस्ताव पास करें। मुंबई में बनाई गई कंपनियों में कितना लेनदेन हुआ। किस तरह से ढाई लाख से ज्यादा लोगों का पैसा ठगा गया।

जनता बीजेपी को लालची भेड़िए के रूप में देखती है- डोटासरा
पीसीसी में अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि में हमने संकल्प लिया है कि हम जनता के बीच में सरकार की योजनाओं को लेकर जाएंगे। बीजेपी केवल सत्ता की लालची है। आज जनता इन्हें सत्ता के लालची भेड़िए के रूप में देखने लगी है। इन लोगों को बेरोजगारी महंगाई व युवाओं के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। यह लोग केवल सत्ता के लालची लोग हैं। इन्होंने देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया है। राजस्थान में भी हम ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का स्वागत करते हैं।

हमने दक्षिण भारत को बीजेपी मुक्त कर दिया- रंधावा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। यह सपना इनका कभी पूरा नहीं हो पाएगा। हमने दक्षिण भारत को बीजेपी मुक्त कर दिया है। आज दक्षिण भारत में बीजेपी की कोई सरकार नहीं है। वहीं, उत्तर भारत में केवल 4 राज्यों को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी की अपने दम पर किसी भी राज्य में सरकार नहीं है।

वहीं, आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा- बीजेपी हमसे पूछती है कि हमने 70 सालों में क्या किया। लेकिन हम बीजेपी से पूछते हैं कि 9 साल में जो प्रधानमंत्री एक करेंसी नहीं चला सका। वह हमसे क्या पूछेगा कि हमने 70 साल में क्या किया।