हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
नहर बंदी के दौरान सरहिंद फीडर के जरिए भाखड़ा सिंचाई प्रणाली को सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर सोमवार को ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री पवन गोदारा ने सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को पत्र प्रेषित किया और दूरभाष पर बात की। गोदारा ने अपने पत्र में मंत्री को अवगत करवाया की वर्तमान में इंदिरा गांधी नहर में चल रही नहरबंदी के दौरान भाखड़ा सिंचाई प्रणाली को सिंचाई के लिए सरहिंद फीडर के माध्यम से पानी देने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट के आगे किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। गोदारा ने पत्र में मंत्री को अवगत करवाया कि सरहिंद फीडर के माध्यम से नहर बंदी के दौरान भाखड़ा प्रणाली को पानी देने से किसानों की खरीफ की मुख्य फसल नरमा की बुवाई हो सकती है। पत्र और श्री गोदारा की फ़ोन पर हुई बात के बाद सिंचाई मंत्री ने पंजाब के सिंचाई मंत्री से पानी के मसले को लेकर टेलीफोन पर बात की है।पवन गोदारा ने सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल को भी व्यक्तिगत तौर पर मिलकर किसानों की समस्या से अवगत करवाया । गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार किसानों को पर्याप्त पानी देने का प्रयास कर रही है, लेकिन पंजाब से पानी नहीं मिलने के कारण किसानों को मांग के अनुरूप पानी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्य सचिव स्तर पर तथा मंत्री स्तर पर पंजाब सरकार से बात हुई है। राजस्थान सरकार किसानों को सिंचाई पानी देने व नहरों को लेकर आने वाली समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रही है और किसानो के प्रति गंभीर है, सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है ।बता दे की क्षेत्र के किसान गत कई दिनों से सिंचाई पानी की मांग को लेकर हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाले हुए है।