सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग  सदस्य महेश गोयल आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक के बाद जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी । मानवाधिकारी आयोग के सदस्य ने कहा कि राज्य मानव अधिकार आयोग का जिला मुख्यालय पर कैंप कोर्ट आयोजित करने का उद्देश्य आम नागरिकों को मानव अधिकारियों के प्रति जागरूक करना, मानव अधिकार हनन से संबंधित प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करना है। जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के उचित एवं निर्धारित समावधि में निस्तारण के संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । बैठक के दौरान आयोग के सदस्य ने डीके बासु बनाम पश्चिम बंगाल राज्य केस में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से संबंधित बिन्दुओं को आगामी दो सप्ताह में जिले के सभी थानों पर अंकित करवाकर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला को जांच कर रिपोर्ट आयोग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य मानवाधिकार आयोग के निजी सचिव गणपत शर्मा सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, एसडीएम कपिल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।