राजसमंद ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजसमंद जिले की केलवा थाना पुलिस पर रविवार सुबह 4 बजे अफीम तस्करों ने फायरिंग कर दी। वारदात केलवा थाना इलाके की गणेश घाटी में नेशनल हाईवे-8 पर हुई। केलवा थाना इंचार्ज संजय गुर्जर ने बताया कि इलाके की गणेश घाटी में रूटीन नाकाबंदी की गई थी। सुबह 4 बजे के आसपास सफेद रंग की किआ (KIA) कार राजसमंद की ओर से आती दिखाई दी। कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार को रुकने का इशारा किया।

कार गश्ती टीम के पास आती इससे पहले ही ड्राइवर ने कार को रोक लिया। इसके बाद कार का शीशा नीचे हुआ और फ्रंट सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने नाकाबंदी टीम पर दो राउंड फायर कर दिए। किसी साथी को गोली नहीं लगी। इसके बाद तुरंत पोजिशन संभाल कर कार की ओर तीन राउंड जवाबी फायरिंग की। कार में दो लोग सवार थे। ड्राइवर ने कार को वापस राजसमंद की तरफ मोड़ दिया। पुलिस टीम भी तैयार थी। लेकिन आरोपियों ने कार घुमाकर वहीं खड़ी कर दी और गणेश घाटी के जंगलों में उतरकर भाग खड़े हुए। इसके बाद कार की तलाशी ली। कार में रखे बोरों में बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चूरा मिला, जिसका वजन 207 किलो है। पुलिस ने नशीला पदार्थ और कार को जब्त कर लिया। केलवा पुलिस थाना इंचार्ज संजय गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। इस मामले की जांच चारभुजा थाना इंचार्ज को सौंपी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।