हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
टिब्बी के मिर्जावाली मेर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने बुधवार को निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शिविर स्थल पर पंजीकरण के बाद अन्य महिलाओं के साथ घूंघट में बैठी श्रीमती रानी से संवाद किया । श्रीमती रुक्मणि रियार ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आकर प्रतिनिधित्व कर रही है। तो महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए घूंघट व रूढ़िवादी विचारो को त्यागना होगा। जिला कलेक्टर ने श्रीमती रानी से सरकार की विभिन्न योजनाओं चिरंजीवी, गैस सिलेंडर, अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा, जिस पर श्रीमती रानी ने विस्तार से गैस सिलेंडर, चिरंजीवी योजना, पेंशन, पशु बीमा आदि के बारे में मिलने वाले लाभ के बारे तत्परता से बिना संकोच के बताया ।

जिला कलेक्टर ने श्रीमती रानी से कहा कि आपको सब पता है और इतना बोल रहे है तो ये घूंघट क्यों है? जिस पर श्रीमती रानी ने देवर जेठ शिविर स्थल में होने का कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी कह रहे है कि हमारा देश आज इतनी तरक्की कर गया हैं, और घूंघट को छोड़ने के लिए बोल रहे है तो हमें आगे आना होगा , उन्होंने पास में ही बिना घूंघट के बैठी महिला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बिना घूंघट के है तो आप क्यों नहीं हो ? जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि महिलाएं आज नौकरी, राजनीति व अन्य क्षेत्र में बढ़ रही है। वहां पर मौजूद महिलाओं को घूंघट त्यागने के लिए प्रेरित करते हुए समाज के पुरुषो को भी इस प्रथा को छोड़ने में महिलाओं का सहयोग करने पर बल दिया।