हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
ग्रांड प्री तजिकस्तान व एशियन गेम्स 2023 मे होने है और इन्ही एशियन गेम्स की तैयारीओं को लेकर SAI (Sports Authority Of India) द्वारा 20 मई से 30 मई तक भोपाल मे कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जूड़ो में राहुल के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए 81किलोग्राम भार वर्ग मे राहुल का चयन हुआ है। राहुल के चयन पर क्षेत्र के खिलाड़िओ मे ख़ुशी की लहर है और राहुल के जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई व राहुल को बधाई देने वालों का ताँता लगा है। बिश्नोई ने बताया की राजस्थान के हनुमानगढ़ से राहुल एक मात्र खिलाड़ी है जिसका चयन इस कैम्प के लिए हुआ है। साथ ही बिश्नोई राजस्थान स्टेट जूड़ो एसोसिएशन के महा सचिव व गुरु वशिष्ट अवार्डी महिपाल ग्रेवाल व समस्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार जताया है। गौरतलब है की रांची जूनियर नेशनल मे राहुल ने स्वर्ण पदक जीता है और एशियन गेम्स के लिए हुए ट्रायल में सवेटा द्वितीय रहा था। राहुल के इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए राहुल का चयन इंडिया कैम्प के लिए हुआ है।