हनुमान बेनीवाल पंजाब सीएम से करेंगे पानी की मांग

हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में 1200 क्यूसेक पानी की मांग और किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल आज किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हनुमानगढ़ से पंजाब के बठिंडा रवाना हुए जहां हनुमान बेनीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक करेंगे और हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिलों के किसानों की समस्याएं रखेंगे। इससे पूर्व हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जंक्शन के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की और कहा कि राजस्थान के हिस्से के पानी को लेकर वे पंजाब सीएम के समक्ष किसानों की बात रखेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान 8 दिन तक हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट पर पड़ाव डाले रहे मगर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का कोई बयान नहीं आया वहीं उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान का स्थाई प्रतिनिधि ना होने के कारण किसानों को समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराधीकरण राजस्थान सरकार को भी घेरा। आरएलपी के संगठन विस्तार को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी अभी एक नई पार्टी है और उसको खड़ा होने में समय लगेगा मगर आरएलपी ही एक पार्टी है जो केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack