जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
पं योगेश चंद्र शर्मा 'दाधीच' मेमोरीयल फाउंडेशन की ओर से पंडित जी की की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से जयपुर में गांधी पथ स्थित मातृछाया बाल गृह में अनाथ बच्चों को ड्रेस वितरण एवं भोजन वितरण किया गया। इसके साथ ही राजस्थान प्रांतीय दाधीच (दाहिमा) ब्राह्मण सभा की ओर से बाल ग्रह संचालक निरंजन दाधीच को प्रशस्ति पत्र भेंट कर नागरिक अभिनंदन भी किया गया। स्व पंडित योगेश दाधीच अपने मानव जीवन में रहते हुए सामाजिक सरोकार से लगातार जुड़े हुए थे। उन्होंने समाज हित के लिए कई प्रेरणादायक कार्य किए। इसी क्रम में उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए फाउंडेशन एवं दाधीच समाज ने संयुक्त रूप से किए गए इस कार्यक्रम में अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास करने का जिम्मा लिया। कार्यक्रम में श्री वृंदावन धाम से पधारे हुए कथा व्यास मारुति नंदन शास्त्री की ओर से नाम संकीर्तन एवं भजन गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राघव शर्मा, अशोक सुटबॉल ,गिरधर दाधीच, स्नेह लता दाधीच, नीलम मिश्रा सहित पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधा रमन शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।