जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान सरकार ने मणिपुर में हिंसा घटनाओं को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर हिंसा की घटनाओं के मद्ददेनजर राजस्थान के स्टूडेंट्स की सुरक्षित घर वापसी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में आने वाले स्टूडेंट्स की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएंगी।

दिल्ली के प्रमुख आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त से समन्वय कर स्टूडेंट्स की वापसी सुनिश्चित कर रहे है। साथ ही मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की ओर से अधिकारियों से सम्पर्क कर लगातार निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में भी यूक्रेन से आए स्टूडेंट्स और सूडान से आए राजस्थानियों की वापसी का खर्च वहन किया गया था।