हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
321 करोड़ रु.की लागत से बनने वाली हनुमानगढ़-कैंचियाँ (नेशनल हाईवे 54) सड़क के शिलान्यास हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिनांक 22/05/2023 को कल सुबह 10:00 बजे हनुमानगढ़ के पक्का सहारणा गाँव मे पहुंचेंगे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने एक दिवसीय दौरे पर 22 मई 2023 सोमवार को हनुमानगढ़ जिले  के पक्का सहारणा गाँव के खेल मैदान में  प्रातः 11:00 बजे पक्का सहारणा से कैंचियां तक सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी अवसर पर गडकरी श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के आरओबी का शिलान्यास भी करेंगे और साथ ही स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। हनुमानगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में नितिन गडकरी ने विकास के नए सोपान गठित किए हैं। आज देश में जो सड़कों का जाल बिछ रहा है उसके पीछे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मेहनत ही है। नितिन गडकरी की सोच है कि जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन डवलप नहीं होंगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है और विकास की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वे पक्का सहारणा में पधार कर सड़क और आरओबी का शिलान्यास करेंगे।भाजपा नेता अमित सहू ने समस्त भाजपा कार्यकताओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे पहुँचे।