जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान में दिन में गर्मी बढ़ने के साथ ही रातें भी गर्म होने लगी है। बीती रात राज्य के 8 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

सबसे गर्म रात जोधपुर के फलौदी में रही, जहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर एरिया में एक-दो दिन में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट देखे तो कल दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, धौलपुर, बाड़मेर, फलौदी में कल दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।

सबसे ज्यादा तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा। सवाई माधोपुर में टेम्प्रेचर कल 36 से बढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इधर अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, सीकर, उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

इन शहरों में गर्म रही रातें
गर्मी बढ़ने और मौसम शुष्क रहने से वातावरण में नमी का स्तर पर भी 40 फीसदी से नीचे आ गया है। इस कारण राज्य में दिन के साथ रात में भी तापमान बढ़ने लगे है। बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर और कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

इस सप्ताह से हीटवेव चलने की संभावना
राज्य में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने राज्य के पश्चिमी बेल्ट के जिलों में इस सप्ताह के अंत से हीटवेव चलने की आशंका जताई है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर एरिया में हल्की स्पीड से दिन में गर्म हवाएं चलेगी। क्योंकि इन एरिया में अब तापमान सामान्य से ऊपर आ गया है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर39.623.3
भीलवाड़ा41.220.5
अलवर3818.9
जयपुर39.223.2
पिलानी38.920.4
सीकर3716.5
कोटा41.328.7
बूंदी41.422.2
उदयपुर39.821.9
धौलपुर42.620.8
टोंक41.724.4
बारां41.118.9
डूंगरपुर42.625.4
सिरोही42.325.3
करौली39.818.1
बाड़मेर43.926
पाली40.223
जैसलमेर42.425.5
जोधपुर42.123.2
फलौदी42.429.6
बीकानेर41.126
चूरू4021.5
गंगानगर39.521
जालोर4324.7