अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।  

सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत शिविराें में आमजन काे राहत देने के मामले में अलवर प्रदेश में सबसे निचले 33वें पायदान पर रहा है। अलवर काे 9 लाख 73 हजार 694 परिवाराें काे जाेड़ने का लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में अब तक सिर्फ 5 लाख 17 हजार 625 काे ही जाेड़ा जा सका है। कैंपाें में लाेगाें के आने की रफ्तार कम हाेना शुरू हाे गई है। ऐसे में अब प्रशासन के सामने यह बड़ी चुनाैती हाेगी कि लाेगाें काे कैंपाें तक कैसे लाया जाए।

प्रदेश में पहले नंबर पर 67.20 प्रतिशत के साथ सीकर रहा है। सीकर काे मिले 7 लाख 13 हजार 269 के लक्ष्य के एवज में 4 लाख 79 हजार 321 परिवाराें काे जाेड़ा जा चुका है। हालात यह हैं कि स्थायी कैंपाें में नाममात्र के लाेग अा रहे हैं। कैंप में परिवाराें के नहीं पहुंचने की प्रमुख वजह यह भी है कि जाे अस्थाई कैंप प्रशासन द्वारा संचालिक किए जा रहे हैं वाे नाकाफी साबित हाे रहे हैं। ये कैंप सिर्फ दाे दिन के लिए लगाए जाते हैं।

कई जगह ऐसा भी: बानसूर में 500 और खैरथल में 415% परिवार जुड़े
शिविराें में अलवर जिले के हालात भले ही खराब हाें, लेकिन नगर पालिकाओं में लक्ष्य की तुलना में कई गुना तक प्रगति हाे गई है। बात बानसूर नगर पालिका की करें ताे यहां 3425 परिवाराें काे जाेड़ने का लक्ष्य दिया गया था। 18 हजार 773 परिवार अब तक जाेड़े जा चुके हैं। यह कुल लक्ष्य का 548.12 प्रतिशत हैं। जबकि बानसूर ग्रामीण में 63 हजार 859 काे जाेड़ने का लक्ष्य था जिसके एवज में 21 हजार 283 ही जाेड़े गए हैं। यही हालत खैरथल नगरपालिका की भी है। खैरथल नगर पालिका काे 10 हजार 373 परिवाराें काे जाेड़ने का लक्ष्य दिया गया था और वहां अब तक 12 हजार 971 परिवार जुड़ चुके हैं।

40 दिन शेष हैं, पूरा कवरेज कर लेंगे
अभी 40 दिन बचे हुए हैं। हम पूरा कवरेज कर लेंगे। वैसे हमारा अगला स्टेप यह है कि जाे 110 स्थाई कैंप हैं उन्हें दूसरी जगहाें पर शिफ्ट कर रहे हैं जहां लाेग नहीं जुड़ पाए हैं। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है और लगभग आधे कैंप साेमवार से शिफ्ट हाे जाएंगे। - इंद्रजीत सिंह, एडीएम द्वितीय एवं नाेडल अधिकारी