सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सवाई माधोपुर की पहचान से रूबरू करवाने के लिए जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड हम्मीर सर्किल के पास त्रिनेत्र गणेश महाद्वार के निर्माण की शुरुआत को लेकर स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने आज कार्यकर्ताओं के साथ बजरिया स्थित रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रथम पूज्य गणेश जी को निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने 100 क्विंटल पीले चावल लेकर गांव- ढाणी  में  ग्रामीणों व शहर वासियों को निमंत्रण देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रवाना किया। विधायक दानिश अबरार ने बताया कि छोटे से कस्बे से लेकर गांव तक में प्रवेश द्वार बने हुए हैं, लेकिन सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर किसी भी मार्ग पर प्रवेश द्वार नहीं था। यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सवाई माधोपुर की पहचान से रूबरू करवाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में चार प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनवाए गए हैं। इन चार प्रवेश द्वारों के अतिरिक्त रणथंभौर मार्ग पर हम्मीर सर्किल के पास एक महाद्वार के निर्माण को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा अर्चना कर महाद्वार निर्माण की सफलता की कामना को लेकर निमंत्रण दिया । त्रिनेत्र गणेश महाद्वार निर्माण की शुरुआत को लेकर प्रथम पूज्य गणेश जी को निमंत्रण दिए जाने के दौरान विधायक अबरार ने भाजपाइयों को गत दिनों दिए गए आक्रोशित जवाब पर माफी मांगते हुए कहा की भाजपाइयों को दिए गए आक्रोशित जवाब पर उन्हें आज पश्चाताप हो रहा है। क्योंकि आज महाद्वार निर्माण की शुरुआत के लिए पूजा अर्चना का आज उन्हें सौभाग्य मिला है। ऐसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता । वे सौभाग्यशाली हैं कि त्रिनेत्र गणेश जी के लिए उन्हें कुछ करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि मंत्री से लेकर विधायक सभी त्रिनेत्र गणेश जी से कुछ ना कुछ मांगने जाते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे महाद्वार निर्माण की शुरुआत को लेकर पूजा अर्चना करने का अवसर मिला । इस पर उन्होंने भाजपाइयों का आभार जताया।