जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जयपुर में बीसलपुर परियोजना के निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक रूट में बड़ा परिवर्तन किया है। पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णा ने बताया कि जलदाय विभाग के बीसलपुर प्रोजेक्ट की वजह से ओ.टी.एस. चौराहा से के. वी. 3, रॉयल्टी तिराहा, शांतिपथ जवाहर नगर बाईपास, श्री सतसई पीजी कॉलेज, पिंक एस्क्वायर मॉल, गुरूद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास होकर न्यू फिल्टर प्लांट बन्ध की घाटी तक पानी की पाईपलाईन बिछाने का कार्य फेजवाईज किया जाना प्रस्तावित है।

ऐसे में तृतीय फेज में जवाहर नगर बाईपास सतसांई कॉलेज से पिंक स्क्वायर मॉल गोविन्दमार्ग तक सतसाई मार्ग पर पाईपलाईन बिछाने के कार्य पूर्ण होने पर चतुर्थ फेज में यह कार्य 17 मई 2023 से अगले सप्ताह में गोविन्द मार्ग पर पिंक स्क्वायर मॉल से गुरूद्वारा मोड एमआई रोड तक किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

  • पिंक स्क्वायर मॉल से गुरूद्वारा मोड तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग पूर्णतया निषेध रहेगी।
  • पिंक स्क्वायर मॉल से गुरूद्वारा मोड की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात पूर्ववत सुचारू रहेगा।
  • गुरूद्वारा मोड़ से पिंक स्क्वायर मॉल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • गुरूद्वारा मोड़ से गोविन्दमार्ग होकर जाने वाला सामान्य यातायात ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, सतसांई कॉलेज, सतसांई कॉलेज मार्ग, पिंक स्क्वायर होकर गोविन्दमार्ग पर जा सकेगा।
  • दिल्ली, आगरा से जयपुर सिंधीकेम्प आने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, शांति पथ, जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह तिराहा होकर आ सकेंगी।