श्रीगंगानगर से राकेश शर्मा 
स्वावलम्बी भारत अभियान प्रांत विचारवर्ग एवं कार्यशाला, जोधपुर प्रांत के तहत शनिवार को लघु उद्योग भारती द्वारा तृतीय सत्र का आयोजन किया गया। दी गंगानगर ट्रेडर्स भवन में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि लक्ष्मी सीड्स आरएससीएसपीए के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश खेमका, मुख्य वक्ता उद्योगपति अरविन्द गोदारा, अध्यक्ष गौरव बगडिय़ा, सचिव चन्द्रशेखर गौड़, कोषाध्यक्ष राहुल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकुर गुप्ता मंचासीन थे।
जिला सचिव चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष गौरव बगडि़य़ा ने लघु उद्योग भारती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1994 में स्थापित लघु उद्योग भारती सूक्ष्म व लघु उद्योगों के हितार्थ कार्यरत राष्ट्रीय स्तर का एक मात्र संगठन है। इसकी मूल भावना उद्यमशीलता प्रोत्साहित करना, छोटे और लघु उद्योग के सम्पूर्ण एवं सतत विकास के साथ देश का सतत विकास करना, लाभकारी रोजगार को बढ़ावा देना ताकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का स्तर बेहतर हो सके, उच्चतम गुणवत्ता के साथ विश्व की श्रेष्ठतम वस्तुओं का निर्माण, छोटे और लघु उद्योग में स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना, परम्परागत ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहित करना आदि मुख्य है। लघु उद्योग भारती की श्रीगंगानगर इकाई किन्नू उद्योग, कपास, सीड्स आदि उद्योगों को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्यरत हैं।मुख्य वक्ता अरविन्द गोदारा ने किन्नू व खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा नवाचार व आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष इंजी. राहुल जैन ने कौशल विकास योजना से अवगत करवाया तथा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।  
सचिव चन्द्रशेखर गौड़ ने लघु उद्योग भारती की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा समस्त मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन-स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकुर गुप्ता ने स्वावलम्बी भारत अभियान तथा लोकल फॉर वोकल पर अपने सारगर्भित विचार रखे तथा स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश मित्तल, संजय बिश्नोई, सचिनजी, अरिहंत बोरड़ सहित जोधपुर प्रांत से आए कार्यकर्ता तथा लघु उद्योग भारती, श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।