श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
केंद्रीय परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी अपने एक दिवसीय प्रवास पर 22 मई 2023 सोमवार को हनुमानगढ़ जिले  में पधार रहे हैं। इस दौरान वे पक्का सहारणा के खेल मैदान में  प्रातः 11:00 बजे पक्का सहारणा से कैंचियां तक सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी अवसर पर  गडकरी श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के आर ओ बी का शिलान्यास भी करेंगे और स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।‌  तरड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में  नितिन गडकरी ने विकास के नए सोपान गठित किए हैं। आज देश में जो सड़कों का जाल बिछ रहा है उसके पीछे परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की मेहनत ही है। श्री तरड़ ने बताया कि श्री गडकरी की सोच है कि जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन डवलप नहीं होंगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है और विकास की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वे पक्का सहारणा में पधार कर सड़क और आर ओ बी का शिलान्यास करेंगे । श्री तरड़ ने जिले के समस्त कनिष्ठ - वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्री गडकरी जी का स्वागत करने के लिए पक्का सहारणा में पधारे।