श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि मंहगाई राहत शिविर में प्रतिदिन हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। वे सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव ताखरांवाली में मंहगाई राहत शिविर में बोल रहे थे।
 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए मंहगाई राहत शिविर में दस तरह की राहत मिल रही है। इनमें उज्जवला रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में, घरों में 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में फ्री राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा अब 25 लाख रुपये, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा अब बढ़कर 10 लाख रुपये, 500-750 रुपये मिलने वाली वाली पेंशन अब न्यूनतम 1000 रुपये, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालकों को 40 हजार रुपये प्रति पशु का बीमा 2 पशुओं के लिए, मनरेगा अब 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा भी प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग शिविरों का लाभ मिल रहा है।
 कार्यक्रम में लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में और सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ जिस तरह से काम कर रहे हैं, यह अपने आप में मिसाल है। शिविर में कड़वासरा व जांगिड़ ने आवासीय पट्टे व मंहगाई राहत शिविर में पंजीकरण हुए लाभार्थियों को राहत पंजीयन कार्ड वितरित किए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद, एसडीएम योगेश देवल, तहसीलदार पूनम कंवर, सरपंच भारत रत्न, अनंत राम कारगवाल, लालचंद मिर्जेवाला, जिला परिषद डायरेक्टर सुभाष भाकर, भूपेश धामू, मनोज सुथार सहित अन्य उपस्थित थे।