हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ भाजपा द्वारा भारतीय जनता पार्टी,विधानसभा हनुमानगढ़ द्वारा बिजली बिलों में वृद्धि ,भ्रष्टाचार, दलित विरोधी,महिला उत्पीड़न,बदहाल कानून व्यवस्था सहित राज्य सरकार की ढेरो नाकामियों को लेकर पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में जाट भवन कचहरी रोड़ हनुमानगढ़ जंक्शन से जिला कलेक्ट्रेट तक रोष मार्च निकाला गया  जिसमे सेंकड़ो भाजपा कार्यकर्त्तायों ने हिस्सा लिया और कांग्रेस सरकार,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सोनिया गाँधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को राजस्थान मे बढ़ती महंगाई,बढ़ते अपराधों,भ्र्ष्टाचार और देश भर मे सबसे महंगी बिजली व पैट्रोल पर ज्ञापन सौंपा व मांगी की बढ़ती महंगाई,बढ़ते बिजली बिलों और अपराधों पर रोक लगाई जाये और आमजन को राहत दी जाये साथ ही पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप व बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान हितैषी होने के झूठे दावे करती है लेकिन सच्चाई ये है की 2018 मे कांग्रेस सरकार व राहुल गाँधी ने खुलें मंच से 1 सर 10 गिनती कर किसानों को कर्ज माफ़ी और बेरोजगारों को रोजगार का वादा किया था लेकिन अब सरकार जाने वाली है लेकिन दोनों ही वादे आजतक पूरे नही हुए है।देश मे सबसे महंगा पैट्रोल और बिजली राजस्थान मे है लेकिन सरकार महंगाई राहत कैम्प का नाटक कर रही है साथ ही बिश्नोई ने कहा की सरकार द्वारा जो योजनाए चलाई जा रही है उसका रजिस्ट्रेशन इमित्रा पर होता है और होना चाहिए सरकार क्यों फिर इतनी गर्मी मे महंगाई राहत कैम्पों मे आमजन को लाइनों मे लगाकर हल्कान कर रही है और ये कैम्प सिर्फ चुनावी नाटक है इसके अलावा कुछ भी नही है। लेकिन राजस्थान की जनता अब सरकार की कुनीतियों को समझ चुकी है व आने वाले विधानसभा चुनावों मे जनता व भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के तैयार है।इस मौक़े पर पूर्व उपसभापति राजकुमार हिसारिया,पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया,भाजपा युवा नेता अमित सहू,पूर्व क़ृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष अरुण खिलेरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता माजूद रहे।