हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
गाजियाबाद से भटक कर एक करीब 13 वर्षीय बच्चा आज हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचा। बच्चा बीकानेर लालगढ़ ट्रेन से जंक्शन स्टेशन पहुंचा जहां एक जागरूक नागरिक जो बच्चे के साथ ट्रेन में यात्री था। बच्चे को अकेला और घबराया देख इसकी सूचना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को दी। जिस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बच्चे को एक बार आरपीएफ थाना स्टेशन हनुमागढ़ में सुपुर्द करने की बात कही क्योकि जागरूक यात्री को आगे जाना था। इसी ट्रेन में और यात्री ने यह भी आरपीएफ को बताया कि मेरी बात सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष हो गई वो यहां पहुंच रहे और इसी दौरान आरपीएफ से सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की बात हुई। इस पूरी बात होने के बाद थोड़ी देर बाद समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने जब आरपीएफ थाना स्टाफ को बच्चे के संबंध में पूछा तो उन्होंने बच्चे को  एनजीओ को सौंपने की बात कही जो एनजीओ अनाधिकृत है।  इस पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने  आरपीएफ थाना स्टाफ को तुरंत बच्चे को वापस अपने सरंक्षण में लेने का कहते हुए खुद मौके पर पहुंचने की बात कही। उसके बाद आरपीएफ बच्चे को वापस लेकर आई जिस पर समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस इस तरह अपनी मर्जी से बच्चे को किसी एनजीओ को नहीं सौंप सकती। जितेंद्र गोयल ने आरपीएफ थाना पहुंच बच्चे को बाल कल्याण समिति की सुपुर्दगी में लिया। समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि बच्चे ने अपने आप को अनाथ बताया है और इसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।बच्चे ने सिर्फ अभी अपना नाम बाहुबली बताया है माता पिता का नाम नही बता पा रहा है। इसके परिवार की जानकारी जुटाई जाएगी अगर इसका कोई पारिवारिक सदस्य नहीं मिला तो बाल कल्याण समिति इसकी शिक्षा और रहने की व्यवस्था करेगी। गोयल ने कहा कि बच्चे को ऐसी स्तिथि में देखने पर हेल्पलाइन 1098 या सीडब्ल्यूसी को सूचना देने की अपील की जिससे बच्चों का बचपन बचाया जा सके।