श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना 2023 के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर  सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। गंगानगर जिले के 1148 नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा करवाने का लक्ष्य निर्धारित है।  
देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एचओपी जैन ने बताया कि वर्ष 2023-24 में राज्य के 40 हजार यात्रियों में से 36 हजार यात्रियों को रेल द्वारा एवं 4 हजार यात्रियों को हवाई यात्रा का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में बुधवार को श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई। श्रीगंगानगर जिले में 1 हजार 33 रेल यात्री एवं 115 हवाई यात्री का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, डॉ. मुकेश मेहता, संजीव चौहान, देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ के कनिष्ठ सहायक करणी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
जैन ने बताया कि रेल द्वारा रामेश्वरम्-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक), गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च तमिलनाडू की यात्रा करवाई जायेगी। पशुपतिनाथ, काठमांडू नेपाल की यात्रा हवाई यात्रा होगी। अयोध्या उतरप्रदेश, सम्मेदशिखर, वैद्यनाथ महादेव ज्योर्तिलिंग-झारखण्ड, त्रयबंकेश्वर ज्योर्तिलिंग महाराष्ट्र को नये तीर्थ स्थल के रूप में शामिल किया गया है। माह जून 2023 में यात्रा करना प्रस्तावित है।