सीए कोर्स में उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावनाएं, सेमिनार में जानकारी देंगे सीआईऐआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत सुनील

श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत  सुनिल तलाटी चार मई को चार्टर्ड अकाउंटेंड और इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं से संवाद करेंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए आईसीएआई की श्रीगंगानगर ब्रांच के चेयरमैन रोहित नागपाल, पूर्व अध्यक्ष सीए धीरज लीला,वाईस चेयरमैन हैरी भटेजा, सचिव प्रतीक गोयल, कोषाध्यक्ष पूर्वा मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हनुमानगढ़ मार्ग स्थित द क्रिसमन हॉटल एण्ड बैंक्वेट में चार मई शाम 5 से 8 बजे होगा। इसमें सेन्ट्रल काउंसिल और रिजनल काउंसल मैम्बर के अलावा पंजाब,राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के करीब 150चार्टर्ड एकाउंडेंट भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। कमेटी सदस्यों के अनुसार शाम 5 से 8 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में चेयरमैन सीए अनिकेत सुनील तलाटी और वाइस चेयरमैन सीए रणजीत अग्रवाल अपने विचार व्यक्त करने के साथ इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले या सीए की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से संवाद के साथ उनकी संकाओं के समाधान का प्रयास करेंगे और इस फील्ड में सफल होने के मंत्र भी देंंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि आईसीएआई चेयरमैन का श्रीगंगानगर में करीब 11 साल बाद कार्यक्रम हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack