कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

कोटा में चंबल नदी के किनारे बनाए गए रिवर फ्रंट की सौगात लोगों को अगले महीने मिल सकेगी। पहले इसका उद्घाटन मई में होना था लेकिन कुछ काम बाकी होने के चलते और कैबिनेट मीटिंग संभवत: जून में कोटा में होने के चलते अब इसका उद्घाटन जून में किया जाएगा। चंबल रिवर फ्रंट के सभी घाटों का निर्माण लगभग तैयार हो चुका है।

ये रिवर फ्रंट न केवल पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन होगा, बल्कि रामपुरा से लेकर नयापुरा तक हर साल आने वाली बाढ़ से भी लोगों को राहत दिलाएगा। इससे इलाके में जलभराव और बार बार लोगों के पलायन की स्थिति पर काफी हद तक रोक लगेगी। बारिश में बैराज से ज्यादा पानी की निकासी के चलते रामपुरा, लाडपुरा, फतेहगड़ी, खाइरोड, इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है।

रिवर फ्रंट के साथ चंबल किनारे रिटर्निंग वॉल बनाई गई है, जिससे अब चंबल का पानी इन इलाकों में नहीं भरेगा। रिवर फ्रंट पर ज्यादातर काम पूरे हो चुके। वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी घंटी और चंबल माता की मूर्ति का काम चल रहा है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा में कैबिनेट मीटिंग के साथ ही अगले महीने रिवर फ्रंट का उद्घाटन भी होगा।