हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है, इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे है । प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए गए है|
राज्य सरकार के महत्त्वाकांक्षी कैंपों का आयोजन जिले भर में 49 स्थाई कैंपों तथा 15 मोबाइल महंगाई राहत कैंपों के माध्यम किया जा रहा है । महंगाई राहत कैंपो में लाभार्थियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 
इन दस योजनाओं में हो रहा पंजीकरण
1. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत एक कीट में निशुल्क 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर और 1 लीटर खाद्य तेल वितरित किया जाएगा ।
2. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 25 दिन का एवं सहरिया, कथोड़ी, विशेष योग्यजन को 100 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ।
3. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य की नगरिया सीमा में रहने वाले परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए 1 अप्रैल 2023 से 100 दिन के स्थान पर 125 दिन की गारंटी सुधा रोजगार का लाभ दिया जाएगा ।
4. मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत किसानों को 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह तक उपयोग पर बिजली निशुल्क देय होगी, इसका लाभ महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद माह मई 2023 से अपने आप मिलना शुरू हो जाएगा ।
5. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 75 वर्ष तक की उम्र के सभी पेंशनर्स की पेंशन बढ़ाकर कम से कम 1000 रुपए कर दी है तथा पेंशन योजनाओं में मिलने वाली पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15% की वृद्धि होगी इसके अंतर्गत महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 1 जून 2023 से इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । 
6. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले समस्त घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा, राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मई 2023 से इस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा ।
7. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को अधिकतम तो दुधारू गोवंसीय पशुओं का प्रति पशु चालीस हजार रुपए का बीमा दिया जाएगा जो आठ लाख तक की वार्षिक आय वाले पशुपालकों को एक मामूली प्रीमियम राशि के भुगतान पर देय होगा, यह जुलाई 2023 से शुरू होगा ।
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर अब 10 लाख तक कर दी है 
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इसे बढ़ाकर अब 25 लाख कर दिया गया है, महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इस योजना का लाभ अप्रैल 2023 से देय होगा ।
10. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा , योजना अंतर्गत प्रतिमाह अधिकतम एक सिलेंडर पर ही सब्सिडी देय है।
इन दस्तावेजों को लाए साथ
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में आने वाले आमजन जनाधार कार्ड या जनाधार कार्ड नंबर, बिजली बिल या के नंबर, एलपीजी पासबुक या पासबुक नंबर, नरेगा जॉब कार्ड साथ लेकर आए ताकि सभी दस योजनाओं में पंजीयन हो सके।