हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ श्री धनपत माली द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह हनुमानगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव श्री धनपत माली द्वारा राजकीय किशोर एवं संप्रेक्षण गृह हनुमानगढ़ की कार्य प्रणाली, उनके द्वारा संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों तथा पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। बालकों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं मनोरंजन हेतु खेल आदि की व्यवस्थाओं और उन्हें मिलने वाले खाने आदि की क्वालिटी की भी जानकारी ली गई। विधि से संघर्षरत बालको को उनके अधिकारों, उनके हितार्थ बने कानूनों, नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितो के लिए विधिक सेवाऐं तथा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा सचिव श्री धनपत माली द्वारा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बाल पीड़ितों के प्रतिकर आवेदन बाबत जानकारी ली गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।