चित्तौडग़ढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
राजस्थान में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाद अब उपभोक्ता भंडार चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की। भाजपा के सुरेश झंवर तीसरी बार उपभोक्ता भंडार के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके साथ 12 सदस्यों के पैनल में 10 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजय हुए हैं। इस प्रक्रिया के बाद चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की रणनीति एक बार फिर कारगर साबित हुई है। उपभोक्ता भंडार चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि पिछले महीने भाजपा ने क्रय विक्रय सहकारी समिति पर अपना कब्जा किया और सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया में सुरेश झंवर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश चतुर्वेदी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन प्रस्तुत किए। समय अवधि खत्म होने के बाद विपक्ष की ओर से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। जिससे दोनों प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करेगी। नवनिर्वाचित उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष सुरेश झंवर ने कहा कि तीसरी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं और इस अनुभव का लाभ समस्त उपभोक्ता भंडार सदस्यों और कर्मचारियों को मिलेगा साथ ही आमजन को भी सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुंभानगर स्थित पुराने भवन में उपभोक्ता भंडार का कार्यालय और दुकान संचालित हो रही है। शीघ्र ही नए भवन का निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है कि 12 में से 10 सदस्य भाजपा के चुने गए हैं, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चतुर्वेदी के साथ 10 डायरेक्टर जिसमें से 8 भाजपा समर्थित चुने गए हैं। इनमें रमेश पुरोहित, लाला गुर्जर, दिनेश कोदली, ललिता वीरवाल, मीनू कंवर सोलंकी, दिनेश शर्मा, कमलेश देवपुरा बोथलाल मीणा निर्विरोध चुने गए हैं। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, प्रदीप काबरा, अनिल ईनानी, सरपंच विजयपुर श्याम लाल शर्मा, राजन माली, विनीत तिवारी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सुरेश झंवर पूर्व के दो बार भंडार अध्यक्ष रहने के अलावा यूआईटी चेयरमैन, नगरपालिका अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी है।