जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जोधपुर शहर की ऐतिहासिक सुमेर लाइब्रेरी जो कि एक कमरे में धूल फांक रहे हैं जल्द ही नए भवन में जाएगी। राजस्थान सरकार ने इसके लिए 7 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही उम्मेद उद्यान परिसर में ही इसका नया भवन बनकर तैयार होगा।

जोधपुर में सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी के नए भवन के लिए 7.96 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उद्यान अधीक्षक कार्यालय, आवास एवं नर्सरी भवन के लिए भी 2.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री महोदय की इस स्वीकृति से लाइब्रेरी में पुस्तकों एवं दस्तावेजों का संरक्षण हो सकेगा।

अभी निगम के पुराने भवन में पड़ी किताबें

अभी यह किताबे नगर निगम के पुराने भवन में पड़ी है। एक कमरे में संचालित हो रही इस लाइब्रेरी में गिने-चुने लोग ही पहुंच रहे हैं। इस लाइब्रेरी में जोधपुर की स्थापना से लेकर अब तक का इतिहास समाया हुआ है।