जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान एक कदम और आगे बढ़ा है। मिर्गी के मरीजों की एसएमएस में फ्री सर्जरी होगी। फिलहाल इस सर्जरी के लिए मरीजों को एम्स दिल्ली, केरल, केईएम मुम्बई या एसजीपीजीआई लखनऊ जाना पड़ता है। निजी अस्पतालों में इस सर्जरी पर 5 से 7 लाख रुपए खर्च आता है।

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा और न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, साइकेट्री, रेडियोडायग्नोसिस और एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर मिर्गी के मरीजों की सर्जरी करेंगे। यह सुविधा शुरू करने की तैयारी हो चुकी है।

इस बारे में एसएमएस के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्‌टा और न्यूरोलॉजी की हेड डॉ. भावना शर्मा का कहना है कि न्यूरो सर्जन माइक्रोस्कोप की मदद से क्षतिग्रस्त हिस्से को सर्जरी के जरिए निकाल देते हैं। इससे मिर्गी के दौरे पड़ने बंद हो जाते हैं और 5-7 दिन में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है।