जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजधानी जयपुर में 9 मई, मंगलवार को कई इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में बिजली विभाग मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते शहर के कई बड़े इलाकों में सप्लाई बंद रखी जाएगी।

सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके चलते बिजली सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कहां, कब पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मालवीय नगर, कल्याण कॉलोनी, डी ब्लॉक, रेलवे लाइन, गौरव टावर के पास सहित आस-पास का क्षेत्र। वैशाली नगर, हनुमान नगर, हनुमान नगर विस्तार, विश्वामित्र मार्ग, जनक मार्ग, गौतम मार्ग, गांधी पथ, गुरु जम्भेश्वर, वशिष्ठ मार्ग, क्वींस रोड, विद्युत नगर, ऑफिसर कैंपस, अमर नगर, चांद बिहारी नगर, सत्य नगर, राम नगर, सिंह भूमि, राजेंद्र नगर, महादेव नगर, जसवंत नगर, कुमावत कॉलोनी गली नं. 1 से 16 एवं आस पास ।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संजय नगर, मोती नगर एवं आस पास का क्षेत्र प्रताप नगर क्षेत्र में सम्पूर्ण सेक्टर-17 एवं आसपास सांगानेर क्षेत्र में प्रिंटर नगर, गुलाब विहार, प्रहलाद कॉलोनी, सीताबाड़ी, माथुर वैश्य नगर, गंगा जमुना गार्डन। मानसरोवर क्षेत्र में परिष्कार कॉलेज, मंगलम हॉस्पिटल, आइनस हॉस्पिटल, निरजा मोदी, सेक्टर-1 सेक्टर 52 एवं आसपास क्षेत्र ।