कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

कोटा में 23 जून को एक साथ 6 हजार से ज्यादा महिलाएं घूमर डांस एक साथ करेगी। यह राजस्थानी कला-संस्कृति के प्रोत्साहन के उद्देश्य से घूमर डांस फेस्टिवल में होगा। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन नागरिक सहकारी बैंक चेयरमैन राजेश बिरला, नीरज त्रिवेदी कमल व कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने किया। नक्षत्र ग्रुप की डायरेक्टर नीलम विजय ने बताया कि नासिक फेस्टिवल में 5003 महिलाओं का एक साथ घूमर डांस करने का रिकॉर्ड है जिसे तोडना है। इस उत्सव में सात गानों पर 45 मिनट महिलाएं डांस करेंगी।

टॉप 50 महिलाओं में से मिस एंड मिसेज कोटा के चयन सहित 10 टाइटल प्रदान किए जाएंगे। इसमें विशेषकर प्रतिभागी महिलाओं एवं छात्राओं को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका और मंच मिलेगा। फेस्टिवल में 8 साल से 80 साल तक की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। इसके लिए ट्रेंड कोरियोग्राफर 7 दिनों तक डांस की ट्रेनिंग देंगे। कोरियोग्राफर शिवानी पुरोहित ने बताया कि वे फिल्म एवं समाज सेवा से जुड़े हैं। अभिनेता आर्यन माहेश्वरी एवं अभिनेत्री शिवानी पुरोहित इसकी ब्रांड एंबेसडर, मॉडल है। अभी तक 800 से अधिक महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

यह आयोजन पहले नासिक में 17 नवंबर 2019 में 5003 और 11 अगस्त 2019 जयपुर में 5000 और 4 सितंबर 2020 को ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित कर वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाकर राजस्थान का नाम रोशन करवा चुके है। हाल ही में 1 अप्रैल 2022 चित्तौड़गढ़ में, 15 जनवरी 2023 भीलवाड़ा और 23 अप्रैल 2023 पुणे में राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल कर चुके हैं।