जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा शहीद स्मारक पर 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में किये जा रहें क्रमिक अनशन के आज  62 वें दिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जगदीश प्रसाद वर्मा, रेवडमल मीणा, राम प्रकाश मीणा एवं रवि शंकर भट्ट 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर बैठे। 
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बजट में उपेक्षा किए जाने के बाद अपनी प्रमुख मांगो सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ग्रेड पे 4200 एवम् कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25500 किए जाने की प्रमुख मांगों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में मंत्रालयिक एकता मंच के तत्वावधान में 16 मार्च 2023 से शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। आज अनशन कर्ताओं के समर्थन में राजेश पारीक, गजेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश धाभाई, महेन्द्र सिंह धायल,देवेंद्र सिंह नरूका,ललित मोहन शर्मा, शेर सिंह यादव, महेंद्र शर्मा, रमेश तिवारी, मुकेश शर्मा, शेखर यादव, अभिषेक पुरोहित, मुकेश कटारिया, नंदलाल शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र लुगारिया, गिरिराज सोनी, वीरेंद्र माथुर, सतीश पांडे, मोहनलाल तनेजा, प्रदीप पूनिया, बन्नाराम, मनफूल आदि कर्मचारी अनशन पर बैठे।