हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन भरपूर लाभ उठा रहा है । महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे है । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आ रहे है ।
महंगाई राहत कैंपों में जिले में 7,04,323 पंजीयन हुए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज तक जिले में 7,04,323 पंजीयन हुए ।  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 1,26,993 पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 1,26,993 पंजीयन, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 46,859 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 1,18,373 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 8492 पंजीयन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 99,985 पंजीयन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 73,606 पंजीयन,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 55,228 पंजीयन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 38,149 पंजीयन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 9645 पंजीयन हो चुके है।आज आयोजित हुए महंगाई राहत कैंपों में 31,302 नए पंजीयन हुए । जिनमें सर्वाधिक चिरंजीवी योजना में 5,171 पंजीयन हुए । कल जिले के महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान, स्थाई कैंप का अवकाश रहेगा।