अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अजमेर डिस्कॉम बिजली चोरों पर कार्रवाई के मामले में प्रदेश के जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम से आगे है। अजमेर डिस्कॉम ने राज्य में सर्वधिक 92452 वीसीआर भरी है। इस दौरान 44 हजार 481 मामलों में बिजली चोरी पकड़ी है। इन पर 118.47 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से 67.87 करोड़ रुपयों की तो वसूली भी की जा चुकी है। इस दौरान जुर्माना नही भरने वाले 9006 बिजली चोरों पर बिजली अधिनियम, 2003 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में हमने वर्ष भर बिजली चोरों के विरुद्ध सतर्कता अभियान चलाया था। इसी का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में हमने 34.48 प्रतिशत अधिक वीसीआर की कार्यवाही की। डिस्कॉम की विजिलेंस तथा ओएंडएम विंग ने कड़ी मेहनत कर बिजली चोरों पर अलसुबह छापे मारे तथा बिजली चोरों पर 118.47 करोड़ का जुर्माना लगाया। लगाए गए जुर्माने में से 67.87 करोड़ रुपयों के राजस्व की वसूली डिस्कॉम ने कर भी ली है। राज्य में बिजली चोरों पर सर्वाधिक एफआईआर दर्ज करवाने में भी अजमेर डिस्कॉम अव्वल है। अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9006 बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।