अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

पहले से बिजली ट्रिपिंग के कारण जिले की जलापूर्ति प्रभावित थी, वहीं मंगलवार शाम काे थडोली से केकड़ी के बीच बीसलपुर की सप्लाई लाइन टूट गई। लाइन काे दुरुस्त करने के लिए विभाग ने बुधवार काे 30 घंटे का शटडाउन लिया है। अजमेर शहर, ब्यावर, किशनगढ़ की पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से बाधित रहेगी। शटडाउन के कारण कुल जल वितरण में लगभग 100 एमएलडी की कमी होगी। यह कुल वितरण का 40% है।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना के अंतर्गत फेज प्रथम में डाली गई 1500 एमएम पीएससीसी पाइप लाइन मंगलवार शाम 5:30 बजे टूट गई। यह भासू बाइपास पर 90 डिग्री के पास है। शटडाउन के दौरान बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना फेज द्वितीय में डाली हुई 1500 एमएम एमएस पाइप लाइन चालू रहेगी इससे कुछ हद तक जलापूर्ति की जाएगी।

बर्बाद पानी से 60 हजार की प्यास बुझ सकती थी

पाइप लाइन टूटने के कारण 17 एमएलडी पानी बर्बाद हाे गया। जितना पानी बर्बाद हुआ है उतने से 60 हजार लाेगाें की एक दिन की प्यास बुझ सकती थी। पानी खेतों में जमा हो गया। 6 दिन में तीसरी बाधा पिछले गुरुवार काे बीसलपुर लाइन के लीकेज काे दुरुस्त करने के कारण 18 घंटे का शटडाउन लिया था। इससे 40 एमएलडी पानी आपूर्ति जिले काे नहीं हुई। इस सप्ताह सोमवार काे बिजली की ट्रिपिंग के कारण जलदाय विभाग का थड़ौली पंप हाउस 4 घंटे बंद रहा।

आज यहां 72 घंट से आएगा पानी

सिटी डिवीजन-2 के तहत श्रीनगर रोड, अलवरगेट, धोलाभाटा, पर्वतपुरा, चंदवरदाई नगर, गोविन्द नगर, अजय नगर में 72 घंटे बाद बुधवार काे पानी आएगा। डिवीजन के 20 जोन में जलापूर्ति हाेगी। विभाग के सिटी डिवीजन-1 के तहत मंगलवार काे 6-7 सप्लाई जोन प्रभावित हुए।