सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
केंद्र सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ,जिसे लेकर आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी द्वारा प्रेसवार्ता कर मीडिया को कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के निजी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अशोक परनामी ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे । विशेषकर राजस्थान में भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक महा जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा । जिसके तहत भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुंचाया जायेगो ,साथ ही। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ,व्यापारियों , प्रबुद्धजनों सहित सभी वर्गों के लोगो से बात की जाएगी । उन्होंने कहा कि एक माह तक आयोजित कार्यक्रमों के तहत भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक विशेष सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे । प्रेसवार्ता के दौरान अशोक परनामी ने कहा कि राजस्थान में काँग्रेस शासन में पूरी तरह से अराजकता व्याप्त है । प्रदेश में जगह जगज गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है महिलाएं सुरक्षित नही है ,कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है । उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार महंगाई राहत केम्प के नाम पर प्रदेश की आमजनता को गुमराह कर रही है । प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया द्वारा सचिन पायलट द्वारा वसुंधरा राजे पर लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर पूंछे गये सवालों पर अशोक परनामी ने कहा कि सचिन पायलट बेबुनियादी आरोप लगा रहे है ,उन्होंने कहा कि पायलेट झूठे आरोप लगाकर वसुंधरा राजे को बदमान करने की कोशिश कर रहे है ,अगर पायलेट के पास राजें के खिलाफ कोई सबूत है तो वे बताते क्यो नही ,अशोक परनामी ने कहा कि पायलेट के आरोपो को उनके प्रदेश प्रभारी रंधावा ही खारिज कर चुके है फिर पायलेट किस आधार पर बार बार वसुंधरा राजे पर झूठे ओर बेबुनियादी आरोप लगा रहे है। पायलेट वसुंधरा राजे के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे है उनके आरोपो में कोई दम नही है।