जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

कुलपतियों की सुरक्षा के पिछले 40 साल का बकाया पुलिस द्वारा 2.68 करोड़ रुपए मांगे जाने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी हरकत में आ गया है। आरयू ने पुलिस से गेस्ट हाउस बी-1 के किराए के 27 करोड़ रुपए मांगे हैं। यह राशि पिछले 27 साल से बकाया चल रही है। आरयू ने कहा है कि पुलिस खुद की 2.68 करोड़ रुपए की राशि काटकर शेष राशि का भुगतान करें। आरयू ने इस मामले के निस्तारण के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की भी मांग की है। मामले के अनुसार पिछले दिनों पुलिस आयुक्तालय ने आरयू को पत्र लिखकर कुलपतियों की सुरक्षा में 1982 से 2022 तक लगाए गए गनमैन व गार्ड के 2.68 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा था।

अब आरयू ने कहा है कि गांधी सर्किल के पास स्थित विवि का गेस्ट हाउस बी-1 1996 से अब तक पुलिस के कब्जे में है। इसमें दो एसीपी और एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय हैं। महालेखा परीक्षक के लेखा ऑडिट में इस भवन का किराया 1996 से 2015 तक 14.31 करोड़ रुपए पुलिस से प्राप्त करने का ऑडिट पैरा बनाया गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी से आरयू में प्रतिनियुक्ति पर आए अभियंता ने 2016 से अप्रैल 2023 तक का किराया 12.93 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। इस प्रकार 1996 से 2023 तक कुल किराया 27.24 करोड़ रुपए होता है। पुलिस विभाग खुद की राशि का इस राशि में से समायोजन कर शेष राशि का भुगतान करें। आरयू ने यह भी कहा है कि इस राशि के भुगतान के लिए उच्च स्तर पर एक कमेटी का भी गठन किया जाए। ताकि ऑडिट पैरा का निस्तारण किया जा सके।

पुलिस में 27.24 करोड़ रु. बकाया
गेस्ट हाउस बी-1 के किराए के पुलिस में 27.24 करोड़ रुपए बकाया है। पुलिस में हम अधिक रकम मांगते हैं। पुलिस खुद की राशि का समायोजन करते हुए शेष का राशि का आरयू को भुगतान करें। - प्रो. राजीव जैन, कुलपति, राजस्थान विवि