सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।  

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही गुरुवार से नौतपा शुरू हो जाएगा। इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस बार नौतपा योग 25 मई से 2 जून तक रहेगा। इस दौरान तापमान के 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। क्योंकि, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें धरती पर लंबवत पड़ती हैं, इससे तापमान में बढ़ोतरी होती है।

नौतपा की तपन अच्छी होने से वर्षा और कृषि में भी अच्छे परिणाम देखे जाते हैं। इस वर्ष नौतपा के दौरान 25 -26 मई को मौसम सामान्य रहेगा। वहीं 27, 28, 29, 30 मई के दिन प्रचंड तेज हवा के साथ गर्मी में बढ़ोतरी रहने की संभावना है। इसके बाद के तीन दिन 31,1,2 जून को तेज हवा के साथ उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।

मई के आखिरी सप्ताह में आंधी-बारिश : सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भ आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है। मौसम केंद्र के मुताबिक मई के आखिरी सप्ताह में आंधी व बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।