जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर के निर्देशन में आज द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर में इस लोक अदालत में न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों तथा स्थायी लोक अदालत से सम्बन्धित कई कैटेगरी के राज़ीनामा योग्य पेंडिंग 32113 केसो प्री-लिटिगेशन में प्राप्त 250043 केस, कुल 282156 केस रखे गए।

जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में न्यायालयों के लंबित प्रकरण, स्थायी लोक अदालत के प्रकरण व राजस्व मामलों के कुल 8232 प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए गए। और 67,24,56,097 रुपए अवॉर्ड राशि पारित की गई।

इसके अतिरिक्त प्रि-लिटिगेशन के कुल 2,43,899 केस निपटाए तथा 8,81,65,304 रुपये अवॉर्ड राशि पारित की गई। यह वे केस हैं जो कोर्ट में फाइल होने से पहले ही निस्तारित हो चुके हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में चैक अनादरण से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट के 1391 प्रकरणों का निपटारा आपसी समझाइश और राज़ीनामा से किया।कोर्ट में लंबित केस में 10 वर्ष एवं उससे अधिक पुराने 32 केसों का निपटारा हुआ।

फैमिली कोर्ट में कपल साथ रहने को हुए राजी
लोक अदालत की बैंच संख्या 03 जो कि फैमिली कोर्ट 3 में थी वहां राज़ीनामा में एक कपल को साथ रहने के लिए राजी किया। बैंच 3 के अध्यक्ष शंकरलाल मारू, पीठासीन अधिकारी, पारिवारिक न्यायालय संख्या 03, व सदस्य लक्ष्मी रामावत एवं प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वैवाहिक विवाद से संबंधित लंबित केस में दोनों पक्षकारों के बीच सुलह एवं समझौता वार्ता कर दोनों पक्षों में राजीनामा करवाया गया। दोनों राजी-खुशी साथ घर गए।

6 बेंच में लंबित मामलों की हुई सुनवाई
कुल 08 बेंच का गठन किया गया है जिनमें 06 बेंच कोर्ट में पेंडिंग केस के लिए गठित की गई। राजस्व कोर्ट से सम्बन्धित केसों के निपटारा के लिए 01 बैंच का गठन किया गया, जिसमें जमना दास थानवी, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश को अध्यक्ष एवं अपर जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा को सदस्य मुकर किया गया। स्थायी लोक अदालत, जिला उपभोक्ता मंच प्रथम व द्वितीय तथा प्री लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई के लिए 01 प्री-लिटिगेशन बैंच का गठन किया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा की गई।

जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारी गण, सदस्यगण द्वारा इस पुनीत कार्य को टीम भावना से संपादित किया गया। इसमें अधिवक्ता वर्ग, बीमा कंपनियां व बैंकों का भी काफी सराहनीय सहयोग रहा।

हाईकोर्ट में 5 बैंच में केस की सुनवाई हुई

राजस्थान हाईकोर्ट के विधिक सेवा समिति के सचिव अजीज खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जस्टिस व अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर विजय बिश्नोई ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी, कुलदीप माथुर, डॉ. नूपुर भाटी, राजेंद्र प्रकाश सोनी, योगेन्द्र कुमार पुरोहित उपस्थित रहे तथा संबंधित वकील भी उपस्थित रहे।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए माननीय उच्च न्यायालय में 5 बेंच का गठन किया गया। जिसके तहत प्रथम बैंच में जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष व रमिन्दर सिंह सलूजा वकील सदस्य, जस्टिस कुलदीप माथुर अध्यक्ष व दीपक मेनारिया, वकील सदस्य, जस्टिस डॉ. नूपुर भाटी, अध्यक्ष, निशान्त बोड़ा, वकील सदस्य, जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी, अध्यक्ष व चन्द्रशेखर कोटवानी वकील सदस्य, जस्टिस योगेन्द्र कुमार पुरोहित, अध्यक्ष व हरीश पुरोहित वकील ने बतौर सदस्य सुनवाई कर पक्षकारान के बीच समझाइश करवाकर कुल 233 केस को सुलझाया व 4,62,07,530/- के अवार्ड पारित किए गए।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला विक्रान्त गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में और न्यायक्षेत्र की तालुकाओं फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर, बालेसर, ओसियां, बाप, लोहावट एवं भोपालगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिसमें जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के लम्बित प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व मामले एवं जनोपयोगी सेवाओं व पांच वर्ष तथा दस वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों का निपटारा भी किया गया।

जिला मुख्यालय जोधपुर जिला पर 3 और उपखण्ड न्यायालयों सहित कुल 16 बेंच का गठन किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लम्बित राज़ीनामा योग्य प्रकरणों के निपटारा के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला विक्रान्त गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला पूर्णिमा गौड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला गरिमा सौदा की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया। जिसमें बेंच के सदस्य के रूप में वकील भानुप्रकाश दाधीच अखिल कुमार गुप्ता, सुमित्रा चौधरी उपस्थित रहे।