डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

पीठ शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के नवीन जिनालय के 22 से 27 मई तक होने वाले भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीठ के राउमावि खेल मैदान में इसके लिए बड़ा डोम तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी 23 मई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रवक्ता मुकेश कोठारी ने बताया कि सोमवार को पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकलने वाली श्रीजी की शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बग्गियों के साथ शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहेगा। गाजे बाजे के साथ निकलने वाली शाेभायात्रा में 2 हाथी, 2 घाेड़े, 12 बग्गियां, 108 कलश के साथ भगवान का काष्ठ निर्मित रथ कंधों पर धारण होगा। भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिन आज्ञा व गुरु आज्ञा के साथ जैन मंदिर से शोभायात्रा की शुरूआत होगी, जो प्रतिष्ठा स्थल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के बाद ध्वजारोहण दीपिका देवी कीर्ती कुमार जैन सागवाड़ा की तरफ से किया जाएगा। मंडप उद्घाटन 18 हजार दशा हुम्मड़ समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, उषा खोडनिया की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद वेदी शुद्धि, भगवान का अभिषेक, अंगन्यास, सकलीकरण, इंद्र, मंडल, वेदी प्रतिष्ठा, अंकुरारोपण, जाप्यानुष्ठान, शाम को प्रवचन, शास्त्र सभा, भेरी ताड़न, सुधर्म सभा, कुबेर द्धारा नगरी की रचना, रत्न वृष्टि, माता की सेवा व 16 स्वप्न दर्शन एवं अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव स्थल पर पूछताछ कार्यालय, पार्किग व्यवस्था, कलश आवंटन के लिए काउंटर तैयार कर दिए है।

प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्धार, जैन संत का मिला सानिध्य
प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्धार लगाए जा रहे हैं। जैन मुनि आज्ञासागर महाराज ससंघ का सानिध्य मिल रहा है। सोमवार 22 मई को उद्घाटन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। जैन समाज अध्यक्ष राजमल कोठारी ने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रमुख प्रतिष्ठाचार्य पंडित अरविंद कुमार जैन, प्रतिष्ठाचार्य दीपक कुमार उपाध्ये, वास्तु शिल्प व गणितज्ञ आरके जैन है। संगीतकार मध्यप्रदेश से संजय कुमार एंड पार्टी, मंच कलाकार देवनंदी कलामंच नागपुर महाराष्ट्र, मंडप रचना हिम्मतनगर के हंसमुखलाल प्रजापत, मंच सज्जा व समवशरण रचनाकार एमपी के बेगमगंज के दिनेश कुमार जैन, सह प्रतिष्ठाचार्य सलूंबर से नितीन गुणावत, महाराष्ट्र से पंडित अनिल जैन रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर 25 मई को कवि सम्मेलन होगा।

23 मई को सीएम अशोक गहलोत करेंगे शिरकत
पीठ पंच कल्याणक महोत्सव को लेकर 23 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीठ आएंगे। वे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीठ में आयोजित महंगाई राहत शिविर का भी अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारिया शुरू हो चुकी हैं।