जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान सरकार ने जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और बारां के शाहबाद में स्टेडियम के साथ ही खेल छात्रावास बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22.68 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

राजस्थान सरकार के खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भरतपुर का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत से आरएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा। जबकि जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य 8.68 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसके साथ ही बारां के शाहबाद में स्टेडियम और खेल छात्रावास का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत राशि से आरएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा साल 2023-24 के बजट में इन तीनों की घोषणा की थी। जिसे पूरा करते हुए अब सरकार ने निर्माण के आदेश जारी कर दिए है। वहीं चुनावी साल में ही सरकार ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक का आयोजन भी करने जा रही है। जिसमें 40 लाख से ज्यादा राजस्थानियों के शामिल होने की संभावना है।