हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर गांव में आज वायु सेना का मिग 21 फाइटर जेट विमान क्रैश हो गया। फाइटर जेट गांव के अंतिम छोर पर एक मकान पर गिरा जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिलाएं झुलस गई। दुर्घटना में जेट का पायलट सुरक्षित रूप से जेट से बाहर निकलने में कामयाब रहा। दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जेट के पायलट ने जेट से एक्जिट होने से पहले पूरा प्रयास कर जेट को गांव से बाहर निकालने का प्रयास किया। दुर्घटना के बाद जेट का मलवा करीब 400 फीट क्षेत्र में बिखर गया जिसको वायुसेना कर्मी एकत्रित कर रहे हैं और वायुसेना की जांच में ही पता चलेगा कि दुर्घटना किस कारण से हुई।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम हनुमानगढ़ अवि गर्ग ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की वहीं परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग भी रखी जिस पर एसडीएम ने इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखने का आश्वासन दिया। दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद बहलोलनगर गांव में शोक की लहर फैल गई।