15 हजार सरपंच करेंगे सीएम आवास का घेराव

जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान सरपंच संघ 20 अप्रैल से पूरे राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। सरपंचों ने पंचायत संबंधित कार्य का बहिष्कार किया हुआ है तथा महंगाई राहत कैंपों में नहीं जाकर अपना विरोध जता रहे हैं। सरकार द्वारा अपनी मांगे नहीं माने जाने से नाराज सरपंच गुरुवार को शहीद स्मारक पर एकदिवसीय सांकेतिक धरना देंगे।

राजस्थान संयुक्त सरपंच संघर्ष समिति के संयोजक बंशीधर गढ़वाल जयराम पलसानिया नेमी चंद मीणा व भागीरथ यादव ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि राजस्थान के सरपंच अपनी जनहित की मांगों को लेकर विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इसके मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारियों तथा विधायक व सांसदों को ज्ञापन दिए गए। लेकिन हमारी मांगे नहीं मानी गयी। इसी के तहत गुरुवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। आगामी 15 मई को राज्य के 15000 से अधिक सरपंच राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack