सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज फुले आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सैनी , माली , काछी ,शाक्य , मौर्य ,सुमन जाति को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा , फुले आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के साथ विगत दिनों सरकार की वार्ता हुई थी ,जिसके बाद राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर सैनी , माली , काछी ,शाक्य , मौर्य ,सुमन  जाती का सर्वे कर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई थी ,लेकिन सवाई माधोपुर कलेक्टर द्वारा अभी तक आयोग को रिपोर्ट नही भेजी गई ,फुले आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी ने बताया कि सैनी , माली , काछी ,शाक्य , मौर्य ,सुमन जाति के लोग विगत कई सालों से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे है ,लेकिन सरकार द्वारा आज तक उनकी मांग पूरी नही की गई ,उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 10 दिन में सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन अभी तक कलेक्टरों द्वारा सर्वे रिपोर्ट नही भेजी गई है ,फुले आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से जल्द से जल्द राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सर्वे रिपोर्ट भेजने की अपील की है ,उन्होंने कहा कि कलेक्टरों द्वारा जब सर्वे रिपोर्ट भेज दी जायेगी उसके बाद सरकार का क्या रुख रहता है ,सरकार के रुख को लेकर ही आगे की रणनीति तय की जाएगी ,उनका कहना है कि सैनी , माली , काछी ,शाक्य , मौर्य ,सुमन जाति के लोगो को हर हाल में 12 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिये ये उनका हक है और उसे वे लेकर रहेंगे।