श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर बन रहे नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होना तय हो गया है। ज्ञात रहे कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 60% हिस्सा केंद्र सरकार ने दिया है। इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 10 मई 2023 वार बुधवार को सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रुप से करेंगे। श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का श्रीगंगानगर जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समस्त गंगानगर के निवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। श्री तरड़ ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी सोच ही है कि देश की आजादी के 75 साल बाद श्रीगंगानगर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है।  इस मेडिकल कॉलेज के बनने से श्रीगंगानगर जिला ही नहीं अपितु आसपास के समस्त क्षेत्र को जहां उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा वही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के इस कदम से नरेंद्र मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास की भावना को बल मिलता है। इस कार्यक्रम में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद सहित जिले के समस्त विधायक पूर्व विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश जिले व मंडल स्तर के पदाधिकारी सहित जिले से आमजन सम्मिलित होगा। श्री तरड़ ने 10 मई 2023 बुधवार को सुबह 10:00 बजे जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम का साक्षी बनने का आमंत्रण दिया है।