PAपाली ब्यूरो रिपोर्ट।  

पाली के बांगड़ स्टेडियम में आंगनवाड़ी परिवार कर्मचारी संगठन की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी ने चर्चा की। उन्होंने प्रदेश की सरकार के खिलाफ रोष जताया और कहा कि सरकार उनक नहीं सुनती। उनको स्थाई करने और सरकारी कर्मचारी बनाने जैसी मांगें सालों से की जा रही हैं लेकिन सरकार के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उनकी नहीं सुन रहे हैं। इससे उन्हें महंगाई के इस जमाने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आंगनवाड़ी परिवार कर्मचारी संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबीता ने बताया कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। वेतन कम से कम 50 हजार हो। रिटायरमेंट के बाद 25 लाख की ग्रेजुटी दी जाए। सम्मानजनक पेंशन दी जाए। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग कलेंडर की तरह छुट्टियां, मेडिकल, भत्ते आदि दिए जाए। सभी पांचों बहिनों को 100% प्रमोशन होना चाहिए।

कार्यक्रम में पाली जिले की आंगनवाड़ी परिवार की दीपू, कमला कंवर, दुर्गा कंवर, सरोज कंवर, सुमित्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष जमना, अमरु, सुमन, रामप्यारी, चेतना, भगवती गीता, नीतू, मुनी कंवर, सोमती, ललिता, कैलाश कंवर, मरियम, प्रेमी, प्रमिला, फरीदा, ममता सहित कईयों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी, सांचौर, पाली, सिरोही, चितौड़गढ़, नागोर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर आदि जिलों की परियोजनाओ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, सहायिका पहुंची।