जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बता दें कि दिव्या पर हाल ही में हमला हुआ था। ऐसे में उसने सुरक्षा की मांग की थी। इस पर मदेरणा को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वाई श्रेणी की सुरक्षा अभी दो माह तक दी गई है।

राजस्थान पुलिस सुरक्षा उप महानिदेशक आईपीएस ओमप्रकाश ने जोधपुर ग्रामीण अधीक्षक को आदेश जारी कर दिव्या को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने को कहा है। बता दें कि 11 अप्रैल को भोपालगढ़ कोऑपरेटिव सोसायटी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मतदान के दौरान विधायक की गाड़ी के कांच फोड़े गए। इसके बाद बद्रीराम जाखड़ द्वारा धमकी देने वाला वीडियो भी सामने आया। इसके बाद दिव्या ने सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर दिव्या को आज सुरक्षा दी गई।