जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

मंत्री महेश जोशी सहित आठ लोगों पर मकान नहीं बनाने देने और परेशान करने का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले रामप्रकाश मीणा का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय एसटी आयोग ने रामप्रकाश मीणा की मौत पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

एसटी आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर हैरिटेज नगर निगम के आयुक्त विश्राम मीणा को नोटिस भेजा है। एसटी आयोग ने नोटिस के जवाब के साथ सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।

रामप्रसाद की मौत पर सियासी विवाद, विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए
जयपुर में चांदी की टकसाल क्षेत्र में रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने जमीन का पट्टा होने के बावजूद मकान नहीं बनने देने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। मृतक ने मंत्री महेश जोशी सहित आठ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। इस मामले में बीजेपी सासंद किरोड़ीलाल मीणा धरने पर बैठे। मृतक का अब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। एक दिन पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी रामप्रसाद के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी थी।