भीलवाड़ा बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व युवक का सिर फोड़ा

अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष व उसके भतीजे के साथ अजमेर में मारपीट का मामला सामने आया है। वे यहां अपनी आंटी का इलाज कराने के लिए आए थे। रात ज्यादा हो जाने से अपने भतीजे के घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दोनों का सिर फोड़ दिया। इससे उनके टांके आए। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मारपीट व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांगरिया-फूलियां कला जिला भीलवाडा निवासी रामदयाल रेगर पुत्र पन्नालाल रेगर ( 47) ने सुरेन्द्र पुत्र बरमा लाल रेगर ( 25) के साथ पहुंचकर क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि उसकी चाची की अचानक तबीयत खराब होने के कारण अजमेर जेएलएन हास्पीटल दिखाने के लिए आया था।

इलाज के दौरान ज्यादा समय होने के कारण रात्रि मे भतीजे सुरेन्द्र कुमार रेगर के पास ग्राम माकडवाली क्षेत्र कैरियों की ढाणी जा रहे थ्थे। इसी दौरान बीच रास्ते में वैन को रोककर नारायण गुर्जर जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे। उसने अपने दो साथियों को और बुलाया। तीनो ने मिलकर हमारे साथ लाठी सरियों से हमला बोल दिया दिया, सिर में गम्भीर चोट आई। उसके सिर में 9 टांके आए और भतीजे सुरेन्द्र रेगर के सिर में 5 टांके आए। JLN हास्पीटल मे जाकर उपचार कराया। पुलिस ने मारपीट व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ नार्थ छवि शर्मा को सौंपी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack