सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज आंगनबाड़ी कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । आंगनबाड़ी कार्मिकों ने ज्ञापन के मध्यम से आंगनबाड़ी कार्मिकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने , रिटायरमेंट पर एक मुश्त पांच लाख रुपये की राशि देने ,ग्रेजवेटि पांच लाख रुपये करने, रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने सहित विभिन्न मांगे पूरा करने की मांग की है ,आंगनबाड़ी कार्मिकों का कहना है कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्मिकों को बेहद कम वेतन दिया जाता है ,हालही में राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्मिकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई है जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है ,आंगनबाड़ी कार्मिकों का कहना है कि विगत कई माह से वे अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही ,उनका कहना है कि अगर समय रहते उनकी मांगे पूरी नही की जाती है तो वे नवम्बर माह में दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।