कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन एवं मंहगाई राहत कैंप की कोटा प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा तीन दिन जिले में शिविराें का निरीक्षण करेंगी। उन्हाेंने बुधवार काे कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवींद्र त्यागी के साथ महंगाई राहत प्रचार वाहन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पत्रकार वार्ता में अर्चना शर्मा ने कहा कि आमजन में काफी उत्साह है, इसलिए शिविराें में भीड़ हाे रही है। इसलिए थेड़ी बहुत परेशानी हाे रही है।

एक-दाे दिन में सारी व्यवस्थाएं पटरी पर अा जाएंगी। गुरुवार से वे खुद भी शिविराें का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने सर्किट हाउस में स्थानीय पदाधिकारी, पार्षदों से चर्चा की। उपमहापौर पवन मीणा व सोनू कुरैशी, जिला महासचिव डाॅ. विजय साेनी, प्रदेश प्रवक्ता अनूप ठाकुर मौजूद थे।

महंगाई राहत कैंप में 33204 रजिस्ट्रेशन

शिविर के तीसरे दिन जिले में 33 हजार 204 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि बुधवार को पंचायतों में 41 एवं नगरीय वार्डाें में 42 शिविर हुए। इन सभी काे गारंटी कार्ड दिए गए। सांगोद विधायक भरतसिंह ने कोटसुआ, कलेक्टर ने कुदायला, जिला परिषद सीईओ ममता तिवारी ने दीगोद एवं निगम उपायुक्त राजेश डागा ने निरीक्षण किया।

दक्षिण के शिविराें का किया अवलाेकन व कार्ड बांटे:

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र त्यागी ने शहर में शिविराें का अवलाेकन किया। सेक्टर कार्यालय विज्ञाननगर, अग्निशमन केंद्र श्रीनाथपुरम, भीतरिया कुंड शिवपुरा, सुभाष सर्किल महावीरनगर विस्तार योजना, सुरजपाल सेक्टर शिविरों में आए लाेगाें से मुलाकात की। सहवरित पार्षद संजय यादव, महामंत्री हिमांशु शर्मा, पार्षद मनोज गुप्ता, पार्षद दीपक वर्मा, पार्षद पीडी गुप्ता, पार्षद कुलदीप प्रजापति, पार्षद जितेंद्र सिंह साथ रहे।

किस याेजना में अब तक कितने रजिस्ट्रेशन हुए

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा - 6187
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा - 6187
  • इंदिरा गांधी गैस सिलैंडर सब्सिडी योजना - 4938
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना - 4597
  • मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना - 294
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना - 5323
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना - 1037
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना - 2748
  • ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना - 984
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - 909

सरोज को मिला सहारा

खंड गावड़ी में रहने वाली सरोज के पति की मृत्यु कई साल पहले हो गई। उसका बेटा विमंदित है। सरोज के पास पेंशन के अलावा आय का निश्चित साधन नहीं है। राजस्थान सरकार की महंगाई राहत कैंप से सरोज के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है।

महगांई राहत कैंप में सरोज को एक साथ पांच योजनाओं के लाभ की गांरटी मिली। सरोज कहती है कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब उनको महंगाई से राहत मिलेगी। वह इस बचत का उपयोग अन्य कार्यो के लिए कर पाएगी।