श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
कैंसर का सही समय पर पता चले तो इसका इलाज संभव है। जितना जल्दी कैंसर का डिटेक्शन हो जाता है उसका उसका इलाज करना उतना आसान हो जाता है। ये बात आज शिव चौक स्थित बंसल सुपरस्पैश्लिटी हॉस्पिटल में कैंसर रोग जागरूकता के लिए आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीबीएम कैंसर हॉस्पिटल बीकानेर के कैंसर विशेषज्ञों ने कही। कैंसर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. संदीप भास्कर ने कहा कि कैंसर हमारी इम्यूनिटी से संबंधित है अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो कैंसर के सेल्स से हमारी जींस लड़ सकेंगी और हमारा कैंसर से बचाव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे से लेकर वृद्ध तक सभी में बोन मेरो ट्रांसप्लांट की संभावनाएं है। इसी कड़ी में ब्रेस्ट कैंसर एवं ऑनको सर्जन डॉ. सुनील धारणिया ने कहा कि कैंसर के इलाज के तीन तरीके है, पहला दवाईयां (किमो थैरेपी), दूसरा ऑप्रेशन और तीसरा रेडियो थैरेपी। कैंसर की स्टेज के अनुसार इन तीनों में से किसी एक से कैंसर का इलाज वर्तमान समय में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 35-40 साल के बाद में महिलाएं अपने बे्रस्ट की स्वयं जांच करती रहे अगर किसी प्रकार की कोई गांठ/लम्प/डिस्चार्ज इत्यादि मिले तो डॉक्टर से समय रहते परामर्श ले, क्योंकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा पाया जाता है। इसी कड़ी में मैक्सोफैशियल कैंसर सर्जन डॉ. बीएस राठौड़ ने कहा कि गुटका, तम्बाकू इत्यादि के सेवन से मुंह के कैंसर होने की संभावाएं बहुत ज्यादा है, और अगर तम्बाकू के साथ शराब का सेवन हम करते है तो इसके होने की संभावना और भी बढ़ जाती है क्योंकि शराब तम्बाकू का संयुक्त सेवन कैंसर को बढ़ावा देता है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बंसल सुपरस्पेश्लिटी हॉस्पिटल के डॉ. उज्जवल बंसल ने कहा कि डीहाईड्रेशन (पानी की कमी होना) एवं ऑक्सीजीनेशन (गहरी सांस न लेना) भी बड़े कारण है कैंसर होने के। उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति के हिसाब से चलें तो कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। हमें मोबाईल के प्रयोग को सीमित कर पेस्टिसाईड व कैमिकल युक्त फल सब्जी का कम सेवन करे और शाकाहार लेने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रेस वार्ता में डॉ. ओमप्रकाश बंसल, एडगुरू राजकुमार जैन व सौरभ जैन भी मौजूद रहे।